बाइक की चपेट में आने से मासूम बालक की मौत

बाइक की चपेट में आने से मासूम बालक की मौत


तरवा थाने के भरथीपुर बाजार में सोमवार को सुबह घर के सामने बाइक की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। बाइक सवार फरार हो गया। मृत बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल में आया था। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


गाजीपुर जिले के जखनिया थाने के मनरा गांव निवासिनी किरन पत्नी मनोज का तरवा थाने के भरथीपुर बाजार में मायका है। किरन इन दिनों अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके में पिता धर्मेंद्र राजभर के घर आई हुई है। सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे उसका तीन वर्षीय पुत्र मयंक घर से निकल कर सड़क पर आया। तब तक तरवा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया। धक्का लगते ही मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। बाइक चालक दुर्घटना होते ही भाग निकला। दरवाजे के सामने बच्चे की मौत होते ही मां दहाड़े मार कर रो पड़ी। पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गया। मृत बच्चा दो भाइयों में बड़ा था। उससे छोटा भाई एक साल का हिमांशु है। बाद में परिजनों ने मृत बच्चे के शव को दोना नदी में दफन कर दिया।