मार्निंगवाक पर निकले अधेड़ की वाहन से कुचल कर मौत

मार्निंगवाक पर निकले अधेड़ की वाहन से कुचल कर मौत


निजामाबाद थाने के निजामाबाद-तहबरपुर मार्ग पर सोमवार को मार्निंगवाक पर निकले 55 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से निजामाबाद कस्बे के हुसेनाबाद मोहल्ले में परिजनों में कोहराम मच गया।


निजामाबाद थाने के निजामाबाद नगर पंचायत के हुसेनाबाद मोहल्ला निवासी रामासरे प्रजापति पुत्र रामसूरत प्रजापति रोज की भांति सोमवार को भी भोर में लगभग पांच बजे निजामाबाद कस्बे के बाहर तहबरपुर रोड पर टहलने के लिए निकला था। मुकुंदपुर गांव के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। सुबह लगभग सात बजे तक घर न लौटने पर पुत्र प्यारेलाल तलाश करते हुए मौके पर पहुंचा, तो पिता का शव देख कर फफक कर रो पड़ा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत अधेड़ घर पर ही रह कर कुंभकारी का काम करता था। उसके पास पांच पुत्र हैं। चार पुत्र और पत्नी बाहर गई हुई है। मात्र एक पुत्र प्यारेलाल और उसकी पत्नी ही घर पर है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।