सूने घर ,दुकान का ताला तोड़ कर लाखों का माल पार
फूलपुर कस्बे के मंगलबाजार गल्ला मंडी में रविवार की रात में सूने घरऔर दुकान में घुसे चोरों ने नकदी सहित लाखों का जेवरात पार कर दिया। घर के अंदर से तीन लाख का जेवरात और दुकान से ढ़ाई लाख कैश लेकर चोर फरार हो गए। गृह स्वामी के बेटे की रविवार की रात में शादी थी। पूरा परिवार बारात में गया था। भोर में रिश्तेदार पहुंचे तो ताला टूटा देख अवाक रह गए। इस दौरान घर से निकल कर भाग रहे एक चोर को धर दबोचा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को पकड़े गए चोर को सौंप दिया।
फूलपुर कस्बे के मंगलबाजार गल्ला मंडी निवासी दुर्गा प्रसाद अग्रहरी के मकान में नीचे जनरल स्टोर की दुकान है और प्रथम तल पर परिवार रहता है। दुर्गा प्रसाद के पुत्र सचिन अग्रहरि की रविवार की रात में शादी थी। रात में अतरौलिया थाने के भगतपुर गांव में बारात गई थी। मकान और दुकान में ताला बंद कर बारात में महिलाओं सहित पूरा परिवार गया था। रात में चोर ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और बैग में रखे महिला रिश्तेदारों के जेवरात और दुकान के काउंटर से कैश निकाल लिया। इस बीच सोमवार को भोर में लगभग पांच बजे गृहस्वामी का भाई विजय और कुछ रिश्तेदार घर पर धमक पड़े । चैनल गेट का ताला टूटा देखा और घर के अंदर से निकल कर भाग रहे एक चोर को दौड़ा कर धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से ताला तोड़ने का सामान बरामद किया गया। सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने चोर की जम कर धुनाई की और बाद में पहुंची यूपी 112 पुलिस को चोर को सौंप दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे गृहस्वामी ने बताया कि दुकान के काउंटर से ढाई लाख नकदी और घर के अंदर से लगभग तीन लाख का जेवरात चोर चुरा ले गए। इस संबंध में गृहस्वामी ने पकड़े गए चोर महेश पंडित पुत्र हीरालाल निवासी फूलपुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।